‘मामला कोर्ट में है, सब ठीक हो जाएगा’ : पहलवान खिलाड़ियों के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को अपने खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मामला कोर्ट में है, सब ठीक हो जाएगा.’ दरअसल वे एक बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनसे खिलाड़ियों के संबंध में सवाल पूछा गया.
इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली सरकार तथा अन्य को नोटिस जारी किए तथा कहा कि ये ‘गंभीर आरोप’ हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babita phogat, MP Brij Bhushan Sharan Singh, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 16:34 IST
[ad_2]