Gonda News: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रहा सन्नाटा
[ad_1]
गोंडा। जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मगर अधिकांश स्थानों पर सन्नाटा रहा। दोपहर तक चंद मरीज ही इलाज कराने पहुंचे।
इटियाथोक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मगर तेज धूप और गर्मी के चलते सभी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों की अपेक्षा कम मरीज ही पहुंचे। पीएचसी जानकीनगर पर दोपहर तक 17 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी गईं। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदाशिव, बसंतपुर राजा व बाबागंज में भी आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।
वजीरगंज के डुमरियाडीह पीएचसी पर ओपीडी में 32 मरीज देखे गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेखर तिवारी, डॉ. केके सिंह, फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एलटी अंजनी मिश्र, स्टाफ नर्स अर्चना तिवारी, एसआर कुलदीप व संदीप कुमार मौजूद रहे। पिपरी पीएचसी पर 30 मरीजों को देखा गया। डॉ. नेहा तिवारी, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, एलटी अर्जुन कुमार, एचके तिवारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link