Gonda News: सात हजार घूस लेते जेई और एसएसओ रंगेहाथ गिरफ्तार
[ad_1]
गोंडा नगर कोतवाली में आरोपी जेई कपिलदेव वर्मा व एसएसओ रघुनंदन सिंह। -संवाद
एंटी करप्शन विंग ने जाल विछाकर डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र से धर-दबोचा
अवर अभियंता कपिलदेव वर्मा अयोध्या व एसएसओ रघुनंदन सिंह मझगवां निवासी
फर्नीचर की दुकान पर विद्युत कनेक्शन के लिए मांगी थी आठ हजार की रिश्वत
नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, आज गोरखपुर कोर्ट में होगी पेशी
संवाद न्यूज एजेंसी
गोंडा। विद्युत कनेक्शन के लिए 7000 रुपये की घूस लेते एंटी करप्शन विंग ने शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र डुमरियाडीह के अवर अभियंता व एसएसओ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन विंग ने शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर दोनों को डुमरियाडीह उपकेंद्र से दबोचा है। अवर अभियंता व एसएसओ (सब स्टेशन ऑफिसर) ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले फर्नीचर दुकानदार से घूस की मांग की थी। दुकानदार की शिकायत पर एंटी करप्शन विंग ने कार्रवाई की है। आरोपी अवर अभियंता व एसएसओ के खिलाफ कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एंटी करप्शन विंग गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शनिवार को गोरखपुर की भ्रष्टाचार निवारण अदालत में पेश करेगी।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेसरपुर गांव निवासी धनीराम ने बताया कि उसकी विद्युत उपकेंद्र डुमरियाडीह के समीप स्थित जमलापुर में फर्नीचर की दुकान है। जिसमें दो किलोवाट का कामर्शियल विद्युत कनेक्शन कराने के लिए उसने 22 नवंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के बाद यहां तैनात अवर अभियंता कपिलदेव वर्मा निवासी बसंतीपुरा जानाबाजार, थाना हैदरगंज अयोध्या और एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह निवासी मझगवां डेढ़ माह तक कनेक्शन नहीं दिया और उसे दौड़ाते रहे। उसने अवर अभियंता से मिलकर कनेक्शन कराने की मांग की तो अवर अभियंता व एसएसओ ने उससे 8000 रुपये की मांग की। धनीराम के मुताबिक उसके पास इतने रुपये नहीं थे, इसलिए 10 जनवरी 2024 को वह अवर अभियंता से मिला और अपनी परेशानी बताई। मगर दोनों ने एक हजार रुपये कम करते हुए 7000 रुपये देने के बाद ही कनेक्शन कराने की बात कही। इसके बाद उसने जिले के पुलिस लाइंस स्थित एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी।
एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने इंस्पेक्टर कुशलवीर सिंह, आरक्षी आदित्य गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी समेत छह लोगों की टीम ने दोनों को दबोचने का प्लान तैयार किया। प्लान के बाद जाल बिछाकर दोनों को शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र 7000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम दोनों को पकड़े गए रुपयों संग कोतवाली नगर ले आई। जहां दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए अवर अभियंता व एसएसओ को शनिवार की गोरखपुर की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link