Gonda News: सौ साल से रहे रहे, अब आशियाना उजाड़ने का मिला नोटिस
[ad_1]
गोंडा। नगर पालिका परिषद की ओर से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। सोमवार शाम को नगर पालिका परिषद की ओर से सिविल लाइंस छावनी सरकार मोहल्ला (मलिन बस्ती) के 12 लोगों को अवैध अतिक्रमण का नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर पक्का मकान ढहाने का फरमान जारी कर दिया गया। इसके विरोध में मंगलवार को पीड़ित परिवारों के साथ दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर घर बचाने की गुहार लगाई।
एडीएम सुरेश कुमार सोनी से लोगों ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी 100 सालों से उनका परिवार यहां निवास कर रहा है। समय से बिजली व पानी का बिल जमा कर देते है, लेकिन अचानक उन्हें अवैध घोषित कर दिया गया। यदि उनका आवास अवैध है, तो इतने सालों तक कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई। पीड़ितों ने नगर पालिका का आदेश वापस लिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में शिवम वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि, सोनी अली, अकबर अली, रहमत अली, राधेश्याम, मनोज कुमार, अनिल पासवान आदि रहे।
नजूल निरीक्षक ने रघुनंदन तिवारी ने बताया कि सिविल लाइंस छावनी सरकार मोहल्ले में मंडलायुक्त की बाउंड्री से सटे नजूल की जमीन पर लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है। 12 लोगों को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर पालिका का बुलडोजर चलेगा।
[ad_2]
Source link