Gonda News: किसान की पिटाई, प्रदर्शन के बाद गन्ना तौल बंद

[ad_1]

खरगूपुर/गोंडा। गन्ना तौल कराने गए किसान के साथ हुई मारपीट से नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र पर गन्ना तौल बंद करा दिया।

किसानों ने एफआईआर दर्ज कराने, फर्जी सट्टे को बंद करने, घटतौली रोकने, केंद्र पर दोनों तरफ जेसीबी से गड्ढे की खोदाई, टोकन नंबर से गन्ना तौल कराने आदि समस्याओं को लेकर अड़े रहे।

बलरामपुर चीनी मिल के अधिकारी मान मनौवल में जुटे रहे, लेकिन किसान नहीं माने। सूचना पर बलरामपुर चीनी मिल के एजीएम व सर्किल डिप्टी मैनेजर ने पहुंचकर क्रय केंद्र पर नोटिस चस्पा कर अनिश्चितकालीन के लिए गन्ना तौल बंद करा दिया है।

शनिवार को बलरामपुर चीनी मिल क्षेत्र के विशुनापुर गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना तौल कराने गए बनघुसरा गांव के किसान धर्मराज तिवारी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की।

धर्मराज का कहना है कि वह कई घंटे से लाइन में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खड़े थे। जब उनका नंबर आया तो कर्मियों ने दूसरे किसानों का गन्ना तौलना शुरू कर दिया।

उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट की। इस दौरान और किसान भी पहुंच गए और उनका बचाव किया। पिटाई से नाराज किसान आरोपियों पर एफआईआर की मांग करने लगे। इसके बाद किसानों ने गन्ना तौल बंद करा दिया।

अधिवक्ता पंकज तिवारी, हरचंदपुर ग्राम प्रधान महेंद्र तिवारी, बंशीलाल सोनकर, सुखदेव तिवारी, परशुराम सोनकर, हवलदार, मनोज तिवारी, जिलेदार तिवारी, बच्छराज सोनकर, राजन तिवारी, पवन तिवारी, नेगई यादव, रामनरेश गोस्वामी, राम बिहारी सहित दर्जनों किसान धरने पर बैठ गए।

किसानों ने बताया कि खरगूपुर सर्किल में विशुनापुर, परसदा, बलुआ ककरा, पचरन सहित सात केंद्र आते हैं। इसमें सभी केंद्रों पर गाड़ी से गन्ना उठाकर ट्राॅली व ट्रक पर लोड करने का मिल ने ठेका दे रखा है।

इसका दो रुपये 20 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से ठेकेदार को रुपये का भुगतान होता है। लेकिन प्रत्येक केंद्रों पर प्रति बैलगाड़ी से कहीं 100 तो कहीं 80 रुपये गन्ना उतारने के नाम पर किसानों से वसूला जाता है।

इस पर चीनी मिल ध्यान नहीं दे रही है। सुबह सात बजे से यहां किसानों ने उक्त मांगों को लेकर गन्ना तौल बंद करा दिया। जिससे विशुनापुर केंद्र पर जाम की स्थिति बन गई। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भेजी गई।

सूचना पर पहुंचे बलरामपुर चीनी मिल के एजीएम दिनेश शर्मा, सर्किल डिप्टी मैनेजर अजीत शुक्ला ने किसानों से वार्ता की। लेकिन उक्त मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई।

इस पर एजीएम शर्मा ने विशुनापुर क्रय केंद्र पर नोटिस चस्पा कराकर केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। एजीएम का कहना है कि किसानों के आपसी विवाद को लेकर क्रय केंद्र बंद कर दिया गया है। सहमति बनने पर गन्ना तौल शुरू कराया जाएगा।

नियम के अनुसार नहीं कर रहे तौल

गन्ना किसान बाबूराम ने बताया कि तौल केंद्र पर घटतौली की जा रही है। नियम के विपरीत तौल की जा रही है। पूरी रात लाइन लगाने के बाद जब नंबर आता है तो कर्मी दूसरे लोगों का गन्ना तौल करने लगते हैं। तेज कुमार गोस्वामी का कहना है कि प्रतिवर्ष गन्ना सीजन में यही हाल रहता है। अफसर ध्यान नहीं देते है। यशोदानंद शुक्ला, रामऔतार सोनकर, अतवारी सोनकर, अर्जुन प्रसाद गोस्वामी, द्वारिका प्रसाद शुक्ला ने बताया कि क्रय केंद्र पर सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है।

नहीं बंद होगी गन्ने की तौल : उपायुक्त

खरगूपुर के विशुनापुर तौल केंद्र पर विवाद के बाद गन्ने की तौल बंद करने का मामला गंभीर है। इसमें दूसरे किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी। बलरामपुर चीनी मिल्स के अधिकारियों व जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर को निर्देश दिया जा रहा है कि तत्काल समस्या का समाधान कराएं। किसानों को हताश होने की जरूरत नहीं है। विशुनापुर में तौल बंद नहीं होगी। साथ ही किसान की पिटाई के मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. आरबी राम, उपायुक्त गन्ना

[ad_2]

Source link