Gonda News: ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे
[ad_1]
गोंडा। पीएसी ग्राउंड में रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट का आयोजन किया गया।
इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वहीं, पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) के तहत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुछ जन्मजात दिव्यांग हैं तो कुछ लोग मां बाप की लापरवाही से दिव्यांग रह जाते हैं। गांव में रहते हैं, बावजूद इसके नकली दूध पर ही निर्भर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहे हैं, बल्कि सड़क पर घूम रहीं देशी गायों को घर लेकर पालने से दूध पीकर बच्चे मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि आजकल डीजे तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। नींद पूरी न होने से हादसे हो रहे हैं। सरकार दिव्यांगजनों की मदद के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है। सीएसआर का सदुपयोग हो रहा है। पाॅवर कॉरपोरेशन की ओर से 196 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण किया गया। डीएम नेहा शर्मा व सीडीओ एम. अरुन्मोली के अलावा बीएसए प्रेमचंद यादव ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस दौरान जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्ता के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व आनंद कुमार त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।
दौड़, रस्साकसी व युद्ध में दिव्यांगो ने दिखाया पराक्रम
दिव्यांग बालक व बालिकाओं ने अलग-अलग 50 मीटर से 100 मीटर तक दौड़, कुर्सी और केला दौड़ के अलावा, गोला फेंक, गुब्बारा युद्ध और कब्बड्डी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा गीत व ब्रेल लिपि पाठन समेत अन्य कई ग्रतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार हासिल किया।
ट्राई साइकिल से अब घर जा सकेंगे
बूढ़ादेवर निवासी दिव्यांग श्रीचंद्र ने कहा कि पीसीएस जे. की तैयारी कर रहे हैं। वह कक्षा नौ से 12 तक बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर अपना खर्च निकालते हैं। पहली बार मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर उनका चेहरा खुल उठा। श्रीचंद ने कमेट्री व बाटनी से एमएससी की डिग्री हासिल कर रखी है। बेलसर इलाके मेे रहने वाले दिव्यांग विपिन सिंह ने बताया कि पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। परिवार से दूर गोंडा शहर में रहकर तैयारी कर रहे हैं। ट्राई साइकिल से अब घर जा सकेंगे। वहीं करनैलगंज के जगन्नाथ पुरवा निवासी आकाश गुप्ता ने कहा कि कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहे हैं। अभी तक भाई उन्हें स्कूल ले जाता था। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से अब खुद जा सकेंगे।
बच्चों को किया पुरस्कृत
अस्थि दिव्यांग 50 मीटर दौड़ में विष्णुवर्मा, सतीश प्रजापति और अभिषेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अंजनी पासवान, अंजली व चांदनी के अलावा श्रवण बाधित 50 मीटर दौड़ में रोजी शिफत, चांदनी व शांति ने परचम लहराया। इसके अलावा पूनम, पिंकी प्रजापति, ज्याेति, रविपाल, संदीप कुमार, चंदन, प्रेमनाथ, करन कुमार गौतम, सुभम, विष्णु, कृष्ण मोहन, मो. आयान, मंजीत, मो. आयान, अभिषेक, दामिनी, पूनम, खुशबू और नूर अली आदि दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
[ad_2]
Source link