Gonda News: सीसीटीवी कैमरे से होगी करनैलगंज नगर की निगरानी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 21 Nov 2023 12:04 AM IST

करनैलगंज (गोंडा)। अब करनैलगंज नगर में होने वाली गतिविधियों समेत अपराधियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। नगर के भीड़भाड़ वाले आठ प्रमुख स्थानों पर कैमरा लगाया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने बताया कि करनैलगंज बस स्टॉप पर चार कैमरे, हुजूरपुर मोड़ पर तीन कैमरा, मौर्य नगर चौराहे पर तीन कैमरा, हुजूरपुर क्रॉसिंग पर दो कैमरा, शहीद मर्द बाबा क्रॉसिंग पर दो कैमरा, चौक घंटाघर पर तीन कैमरा, सर्वामाई स्थान चौराहे पर तीन व यतीमखाना तिराहे पर तीन कैमरा लगाया गया है।

बताया कि करनैलगंज नगर में होने वाली गतिविधियों समेत अपराधियों पर नजर रखने में कैमरे से मदद मिलेगी। अभी तक हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो जाते थे, वारदात के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ में परेशानी होती थी। मगर सीसीटीवी कैमरा लगने से वारदात के खुलासे में भी सहूलियत मिलेगी।

[ad_2]

Source link