Gonda News: गोरखपुर से दिल्ली वाया गोंडा चलेगी स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 04 Nov 2023 11:24 PM IST



पांच नवंबर से तीन दिसंबर तक संचालन का एलान

त्योहारों की भीड़ में रेल मुसाफिरों को मिलेगी राहत

संवाद न्यूज एजेंसी

गोंडा। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए पांच नवंबर से तीन दिसंबर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। यह ट्रेन गोरखपुर से गोंडा होकर दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन होने से दिल्ली को आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। साथ ही त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ से भी लोगों को राहत मिल जाएगी।

दीपावली और डाला छठ पर्व को देखते हुए 5 से 3 दिसंबर के बीच में त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (05023/ 05024) का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार को शाम 8 बजकर 55 मिनट पर चलकर गोंडा रेलवे स्टेशन पर रात 11:35 बजे पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में दिल्ली से हर सोमवार को दोपहर 2.30 बजे चलकर दूसरे दिन भोर में गोंडा 4.30 बजे पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद गोरखपुर सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की काफी भीड़ हो जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

[ad_2]

Source link