Gonda News: नीट में दाखिला कराने के नाम पर ठगे साढ़े बारह लाख
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 18 Oct 2023 11:48 PM IST
वजीरगंज (गोंडा)। विनोद कुमार सिंह निवासी देवीपुर अजबनगर ने लखनऊ निवासी चार लोगों के खिलाफ मंगलवार की देर शाम थाने पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। विनोद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनके बेटे हर्ष विक्रम सिंह का नीट में दाखिला कराने के नाम पर किम यादव निवासी हासपुर चिनहट अनोराकला लखनऊ, दिलीप कुमार निवासी राजा राममोहन राय मार्ग, थाना हजरतगंज लखनऊ, सिद्धार्थ तिवारी निवासी इस्माइलगंज लखनऊ व सैयद सिद्दीकी निवासी विभव खंड गोमती नगर लखनऊ ने रुपये वसूले। उन्होंने बताया कि 12,50,000 रुपये उनके व उनके बेटे के खाते से ऑनलाइन, चेक व नकद विभिन्न तिथियों में ले लिया। जब नीट में बेटे का दाखिला नहीं हुआ तो वह तीन माह बाद लखनऊ से घर लौट आया। बताया कि जब रुपया मांगा तो चारों ने फोन पर अभद्रता करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसा देने व जानमाल की धमकी दी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link