Gonda News: 63 हजार नकदी व पांच लाख के जेवर चोरी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 24 Sep 2023 11:53 PM IST

गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी डुमरियाडीह के अंतर्गत जगदीशपुर कटरा व इमिलिया में चोर रात में दो घरों में घुसकर नकदी व जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़ितों के अनुसार करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एक बियर की दुकान में भी चोरों ने चोरी की।

वजीरगंज थानांतर्गत डुमरियाडीह तरबगंज मार्ग पर जगदीशपुर कटरा स्थित बियर की दुकान में चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर 38 केन बियर व एक स्कैनर मशीन चुरा ले गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। वहीं इमिलिया निवासी ओमप्रकाश सिंह अन्नू घर में ताला लगाकर पत्नी व बेटी के साथ बाहर सो रहे थे। चोर पीछे दीवार के सहारे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और बक्से में रखे जेवर व 63,500 रुपये नकद लेकर चंपत हो गए। उसके बाद चोरों ने गांव के ही रामेश्वरदत्त मिश्र के घर में चारी की। चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और बक्से को छत पर लाकर उसका ताला तोड़ा। उसमें रखे तीन लाख के जेवरात व नकदी पार कर दी। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी सावन सिंह ने पुलिस टीम के साथ जांच की। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link