Gonda News: प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक
[ad_1]
गोंडा। मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज हो गया है। बलरामपुर में विवि स्थापना के लिए जमीन खरीदने की सूचना मिलने पर जिले के आंदोलनकारी उग्र हो गए। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलनकारियों व पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। युवाओं ने प्रशासन पर आंदोलन को जबरन दबाने का आरोप लगाया।
विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर बलरामपुर के नेताओं के दावे के बाद से ही जिले में पेशबंदी शुरू हो गई थी मगर बृहस्पतिवार को बलरामपुर के लिए 16 करोड़ 52 लाख रुपये का बजट जारी होने की सूचना पर जिले में आंदोलन उग्र हो गया है। विगत 13 सितंबर से गांधी पार्क में धरने पर बैठे अवध केसरी सेना के पदाधिकारियों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। सैकड़ों लोग पैदल मार्च निकालकर अंबेडकर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे। ये लोग डीएम को ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर ने कहा कि हमें ज्ञापन दे दीजिए। जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम तक पहुंचा दिया जाएगा। इस पर अवध केसरी सेना के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि 10 दिन से हम लोग धरने पर बैठे हैं, प्रशासन का कोई अधिकारी पूछने तक नहीं आया। आज डीएम को आना पड़ेगा। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाने की कोशिश की, लेकिन वह जमीन पर लेट गए। करीब 20 मिनट तक प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।
अवध केसरी सेना के लोगों ने पुलिस पर जबरन उठाने व अभद्रता करने का आरोप लगाया। मामला बढ़ता देख एडीएम सुरेश कुमार व एएसपी शिवराज ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाकर ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों ने 25 सितंबर से अनशन की चेतावनी दी है।
राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर छात्र नेता शिवम पांडेय चार सितंबर से आंदोलन कर रहे हैं। जिले के दस ब्लॉकों में छात्र चौपाल लगाकर करीब 45 हजार लोगों का समर्थन जुटाकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं। शनिवार को शिवम ने प्रेसवार्ता कर इटियाथोक पुलिस पर जबरन 14 घंटे तक कोतवाली में बैठाने व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। छात्रनेता ने कहा कि शुक्रवार शाम सात बजे बहलोलपुर स्थित आवास से पुलिस उन्हें पकड़ ले गई। पहले गाड़ी से दुर्घटना होने का आरोप लगाया, फिर विश्वविद्यालय आंदोलन से पीछे हटने का दबाव बनाया जाने लगा। रात में एक नेता से बात कराने की कोशिश की गई। सुबह नौ बजे यह कहकर छोड़ दिया गया कि सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
विवि की मांग को लेकर एलबीएस महाविद्यालय के पुरातन छात्रसंघ ने भी हुंकार भरी है। जिला पंचायत के टिनशेड में शनिवार को बैठक कर आंदोलनों में शामिल होने की रणनीति बनाई गई। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जितेंद्रनाथ सप्पू, राजेश दीक्षित, मनीष शुक्ल, मनोज शुक्ल, मो. कलीम, अमरदीप तिवारी, उमेश शुक्ल, सुबोध मिश्र मैन, रामकुमार शुक्ल, देवेंद्र प्रताप दीपू यादव, आनंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link