Gonda News: बरैया के झुंड के हमले में दो भाइयों की मौत, वृद्धा गंभीर

[ad_1]

मोतीगंज के मदनापुर गांव में मासूमों की मौत के बाद जुटी भीड़। – संवाद

गोंडा। मनकापुर और मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव मदनापुर में बरैया (हांड़ा) के झुंड के हमले में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनकी दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एकसाथ दो भाइयों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

मदनापुर निवासी उत्तमा देवी (65) सोमवार को अपने पौत्र युग शुक्ल (8) व योगेश शुक्ल (5) के साथ पास के गांव खजुरी में राशन लाने जा रही थीं। रास्ते में युग पर बरैया के झुंड ने हमला कर दिया। उत्तमा देवी युग को बचाने की कोशिश कर ही रही थीं कि तब तक बड़ी संख्या में और बरैया आ गईं और युग व उत्तमा के साथ ही योगेश को बुरी तरह से काटने लगीं। इससे उत्तमा देवी व दोनों बच्चे बेहोश हो गए।

ग्रामीणों की मदद से तीनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित दिया और युग व उत्तमा देवी को राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर युग की हालत और खराब हो गई। इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। उत्तमा देवी का उपचार चल रहा है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि बरैया या मधुमक्खी प्रजाति के कीटों के काटने में आमतौर पर जहर से मौत होने की आशंका कम होती है। इस प्रकार के मामलों में प्राय: दहशत में हार्ट अटैक, एलर्जी या श्वास नलिका में सूजन आने की मौत होने की अधिक आशंका होती है।

[ad_2]

Source link