Gonda News: गड्ढे में पलटी बाइक को डंपर ने रौंदा, मां-बेटे की मौत

[ad_1]

गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र में रामापुर के करीब शुक्रवार को पत्नी व बेटे-बेटी के साथ दवा लेने सीएचसी जा रहे युवक की बाइक अचानक गड्ढे में फंसने से पलट गई। पीछे से गिट्टी लादकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर उन्हें कुचलते हुए निकाल गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक व उसकी बेटी जख्मी हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए डंपर का पीछा किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घटना से चार किलोमीटर दूर लैबुड़वा के पास डंपर रुकवाकर चालक को हिरासत में ले लिया।

कौड़िया थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि रामापुर मौहरिया ग्राम पंचायत निवासी नसीम (37) शुक्रवार को अपनी पत्नी इशरत जहां (35), बेटे मो. अरकान (7) व बेटी उमेरा (4) की दवा लेने के लिए बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार जा रहे थे। वह रामापुर से बाजारडीहा जाने वाले तिराहे के समीप पहुंचे ही थे तभी कीचड़ से भरे गड्ढे में फंसकर बाइक गिर गई। तभी करनैलगंज की तरफ से गिट्टी लेकर तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक को कुचल दिया। इससे इशरत जहां की मौके पर ही मौत हो गई। अरकान व उमेरा के साथ ही नसीम भी घायल हो गए।

नसीम ने घायल बेटे अरकान को गोद में उठाकर तेजी से बह रही खून की धार रोकने की कोशिश की। जब तक एंबुलेंस आती, मासूम अरकान ने भी पिता की गोद में दम तोड़ दिया। ये नजारा देख वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही हादसा करके भाग रहे डंपर का पीछा किया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चार किलोमीटर दूर करनैलगंज आर्यनगर मार्ग पर लैबुड़वा के पास वाहन लगाकर किसी तरह डंपर रुकवाकर चालक को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मां-बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही नसीम की तहरीर पर डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। नसीम ने हेलमेट नहीं पहना था।

रामापुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत की सूचना पर कौड़िया थाने की आरक्षी रंजना अवस्थी (25) व कीर्ति (24) स्कूटी से घटनास्थल पर जा रही थीं। आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग पर रानीपुरवा के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे रंजना अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गई और कीर्ति को मामूली चोट आई। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरक्षियों के परिजनों को सूचना दी गई है।

[ad_2]

Source link