Gonda News: बाहर की दवाओं से चल रहा आयुष विंग में उपचार
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 14 Sep 2023 11:19 PM IST
गोंडा में सीएमओ कार्यालय आधीन आयुष विंग में लिखी गई बाहर के दवाओं की पर्ची।
गोंडा। आपको दमा के लक्षण लग रहे हैं, पहले एक सप्ताह की दवाई अस्पताल के बाहर न्यू जनता मेडिकल स्टोर से ले लो। वहां डॉक्टर साहब के इस नंबर पर बात करवा देना। ये बातें स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के आयुष विंग में बैठे यूनानी डॉक्टर के सहयोगी ने मरीज विश्वनाथ से कहीं। यहीं नहीं लगभग सभी मरीजों के हाथों में बाहर से दवाएं खरीदने के लिए दी गई एक छोटी पर्ची दिखाई पड़ी।
शासन ने भले ही नोडल नामित कर स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी बढ़ा दी हो, लेकिन व्यवस्थाएं तनिक भी नहीं सुधरी। मेडिकल कॉलेज के आयुष विंग के लिए लाखों का बजट होने के बावजूद दवाओं का टोटा बताकर बाहर से महंगी दवाएं लिखी जा रही हैं। कौड़िया बाजार के उसरैना निवासी विश्वनाथ (40) अपना उपचार कराने सीएमओ कार्यालय के पीछे बने आयुष विंग में पहुंचे। जहां बैठे यूनानी चिकित्सक डॉ. वसीम ने देखकर साथ बैठे सहयोगी को दवा लिखने को कहा। सहयोगी ने दमा की बीमारी बातते हुए एक छोटी पर्ची पर दवा के साथ मेडिकल स्टोर का नाम व डॉक्टर का मोबाइल नंबर पकड़ा दिया। बोला कि अस्पताल के सामने जाकर डॉक्टर साहब से बात करवा दीजिए।
यही हाल मनकापुर के राजकुमार (35) के साथ भी हुआ। उन्हें भी उपचार के बाद बाहर से दवाएं मंगाने के लिए लिखी गईं। वहीं, इस संदर्भ में यूनानी चिकित्सक डॉ. वसीम खान का कहना है कि अस्पताल में यूनानी व आयुष की दवाओं का टोटा है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि सभी चिकित्सकों को बाहर से दवा लिखने को मना किया गया है। बाहर के दवा लिखने के मामले पर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link