Gonda News: डंपर से कुचलकर मां-बेटे की मौत

[ad_1]

गोंडा। पांच वर्षीय पुत्र की दवा कराने जा रहे दंपती की साइकिल बेकाबू डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में पति तो झटके से दूर जा गिरा। मगर बेकाबू डंपर ने मां-बेटे को रौंद दिया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेने के साथ ही दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर चैनी कुर्मिन पुरवा निवासी सर्वजीत वर्मा अपने पांच वर्षीय बीमार पुत्र सुरेश को लेकर पत्नी निर्मला (35) के साथ साइकिल से भौरीगंज बाजार इलाज कराने जा रहे थे। परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर ग्राम मंगलौसा के पास तेज रफ्तार में जा रहे डंपर ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे सर्वजीत छिटककर दूर जा गिरे मगर निर्मला व मासूम सुरेश की डंपर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सर्वजीत को भी चोटें आईं हैं।

स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चालक ने डंपर रोका। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर यूपी 112 की पुलिस टीम के साथ ही थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि डंपर कब्जे में लेने के साथ ही लखीमपुर निवासी चालक सरदार रणजीत सिंह को हिरासत में ले लिया है। डंपर कानपुर आरटीओ में पंजीकृत है। चालक कानपुर देहात के घाटमपुर से गिट्टी लादकर यहां आया गिराने आया था। सर्वजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसे में निर्मला व मासूम सुरेश की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सर्वजीत के पिता मासूम पोते व बहू का शव देख बेहोश हो गए। होश आने पर डंपर के सामने लेट गए। कहा ”हमरेव ऊपर ट्रक चढ़ाय देव, हमहू मर जाई” वह थोड़ी-थोड़ी देर पर जमीन पर गिरकर रोने चिल्लाने लगते थे। मृतका की सास व अन्य परिजन भी विलाप कर रहे थे। सर्वजीत भी रो-रोकर बेहाल थे। जब पुलिसकर्मी मां-बेटे का शव सील करने लगे तो सर्वजीत ने रोते हुए कहा कि अभी हमरे लाल का न लय जाव, वोहके ननिहाल से सभै आवत हैं।

[ad_2]

Source link