Gonda News: गर्मी से बढ़ा लोड, ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल
[ad_1]
{“_id”:”64f37758e49427d4ab06f24d”,”slug”:”load-increased-due-to-heat-power-cut-due-to-burning-of-transformer-gonda-news-c-100-1-gon1003-3668-2023-09-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: गर्मी से बढ़ा लोड, ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 02 Sep 2023 11:26 PM IST
गोंडा। भारी उमस के बीच विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। तमाम शिकायतों के बावजूद लटक रहे तार व ओवरलोड लाइनें दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। जिसके चलते ट्रांसफार्मर जल रहे हैं तो वहीं बार-बार लाइनें ट्रिप हो रही हैं। आपात रोस्टिंग के बावजूद जर्जर संसाधनों की वजह से लोगों को सुचारू विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
जिसके चलते आमजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
धानेपुर संवाद के मुताबिक नगर पंचायत धानेपुर में थाने के पास चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से कई घरों की बिजली गुल हो गई। विद्युत उपभोक्ता रमाशंकर गुप्ता, पिंकू विश्वास, संतराम गुप्ता आदि ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे बिजली चली गई और शनिवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अवर अभियंता ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 400 केवी से जुड़े उपभोक्ताओं को छोड़ कर बाकी पूरी नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
बालपुर संवाद के मुताबिक उपकेंद्र इलाके में सिर्फ छह घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में बार-बार विद्युत कटौती की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भीषण गर्मी में बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है। उपकेंद्र पर चार फीडर लगाए गए थे। जिसमें बालपुर व डोमाकल्पी फीडर चल रहा है। जबकि हड़ियागाड़ा व परसा गोड़री फीडर काफी दिनों से खराब है। इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। बालपुर फीडर पर परसा गोड़री तथा डोमाकल्पी पर हड़ियागाड़ा का अतिरिक्त लोड पड़ने के कारण उपकेंद्र ओवरलोड चल रहा है।
वजीरगंज संवाद के मुताबिक कस्बे के पाठक पुरवा में लगा 10 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बुधवार शाम जल गया था। जिससे 25 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। शिकायत के बाद नया ट्रांसफार्मर शनिवार को दिन में एक बजे लगाया गया। ट्रांसफार्मर चालू होते ही जल गया। अवर अभियंता शिव कुमार ने कहा कि दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।
[ad_2]
Source link