Gonda News: राज्यमंत्री का दौरा स्थगित, बाढ़ पीड़ित मायूस

[ad_1]

गोंडा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सोमवार को दौरा करने आ रहे उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दिनेश सिंह का कार्यक्रम स्थगित होने से राहत सामग्री का इंतजार कर रहे बाढ़ पीड़ितों को मायूस होना पड़ा। हालांकि, बाद में पता चला कि अब वह मंगलवार को आएंगे। उधर, सरयू नदी खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

करनैलगंज संवाद के अनुसार सरयू का जलस्तर मंगलवार से घटने की संभावना जताई जा रही है। लगातार हो रहे डिस्चार्ज के चलते गांवों में जलभराव की स्थिति जस की तस है। बांध के किनारे बसे गांव माझा रायपुर, परसावल, कमियार, नैपुरा, पारा, बेहटा में जलभराव है। बाढ़ खंड के अवर अभियंता रवि वर्मा ने बताया कि मंगलवार से नदी का जलस्तर घटना शुरू हो जाएगा।

वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब संक्रामक और मच्छर जनित बीमारियां फैलनी शुरू हो गईं हैं। खुजली, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी की समस्या से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं। यह गांव गोंडा की सरहद पर होने के बावजूद बाराबंकी जिले में आता है जहां प्रशासन का कोई भी अधिकारी बाढ़ पीड़ितों की समस्या देखने तक नहीं पहुंचा। राजाराम यादव, शिवकुमार, मौजे, सुखदेव, सुभावती, लक्ष्मी एवं राजरानी ने बताया कि गांव में बाढ़ आने के कारण लोग बंधे पर आ गए हैं। जिन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। यहां तक की लोगों को दवाई भी नहीं मुहैया कराई जा रही है।

[ad_2]

Source link