पंचायत उपचुनाव : 127 ने किया नामांकन
[ad_1]
कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करतीं जिपं सदस्य प्रत्याशी खुशबू यादव। – संवाद
गोंडा। पंचायत उपचुनाव में तरबगंज के परियांवा में प्रधान पद के लिए सिर्फ रीता शुक्ला ने ही नामांकन किया। वहीं, जिला पंचायत सदस्य मुजेहना-द्वितीय पद पर सिर्फ खुशबू यादव ने नामांकन किया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 73 पदों में से चार पदों पर कोई नामांकन ही नहीं हुआ। 69 पदों पर एक-एक ही नामांकन होने से इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
उपचुनाव में ग्राम प्रधान के सात पदों व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए नामांकन हुए हैं। जिसमें तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए भी एक-एक ही नामांकन हुआ है। प्रधान पद के लिए झंझरी के फिरोजपुर से नौ लोगों ने नामांकन किया है। इसी तरह पंडरीकृपाल के दत्तनगर विशेन में आठ, कटराबाजार के बरूई गोंदहा में प्रधान पद के लिए चार, मनकापुर ब्लाॅक के करनूपुर राजा में दस, वजीरगंज के रामपुर खरहटा में छह, परिसया में आठ नामांकन हुए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य झंझरी के छावनी सरकार-द्वितीय में एक, गोंडा गिर्द प्रथम में एक, इटियाथोक के पारासराय प्रथम मेंं एक, मनकापुर कुड़वा जंगली में पांच, बभनजोत के पिपरा माहिम में दो नामांकन हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नाम वापसी के बाद वास्तविक स्थिति साफ होगी। इसके बाद मतदान की तैयारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link