Gonda News: कोविड अस्पताल में बनेगा 40 बेड का डेडीकेटेड डेंगू वार्ड

[ad_1]

गोंडा। बरसात के मौसम में बढ़ रही संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सबसे अधिक प्रभावित करने वाले डेंगू के उपचार की व्यवस्था मुकम्मल की जा रही है। मेडिकल कॉलेज परिसर में बने कोविड अस्पताल में डेंगू संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सहित भर्ती करने के लिए 40 बेड रिजर्व किए जाएंगे। प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मरीजों में प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले पौष्टिक आहार को भोजन के मेन्यू में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि वर्ष 2022 में सबसे अधिक प्रभावित करने वाला संक्रामक रोग डेंगू ही था। 188 लोगों को डेंगू का दंश झेलना पड़ा, जिसमें तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। विगत वर्ष एईएस के 51 मरीज, मलेरिया के 13, जेई के तीन तथा स्क्रब टाइफस के पांच मरीज मिले थे। जबकि इस वर्ष अभी तक डेंगू के 17 मरीज, एईएस के 10, मलेरिया के दो, जेई के सात तथा स्क्रब टाइफस के 30 मरीज मिल चुके हैं।

मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय ने बताया कि कोविड अस्पताल में डेंगू के मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। पौष्टिक आहार व बेहतर देखरेख से डेंगू मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं।

[ad_2]

Source link