Gonda News: रिश्वत लेते दबोचा गया लेखपाल
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 11 Aug 2023 11:11 PM IST
घूस लेने का आरोपी लेखपाल बैकुंठनाथ तिवारी। – संवाद
गोंडा। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एंटी करप्शन विंग) ने सदर तहसील परिसर से शुक्रवार दोपहर एक लेखपाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लेखपाल ने परसिया बहोरीपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता से जमीन की पैमाइश में मनचाही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने उससे तीन घंटे तक पूछताछ की। आरोपी लेखपाल को गोरखपुर में भ्रष्टाचार निवारण की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया बहोरीपुर गांव के रहने वाले अधिवक्ता उमाशंकर द्विवेदी ने गांव स्थित अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए सदर तहसील में प्रार्थनापत्र दिया था। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल बैकुंठनाथ तिवारी (निवासी तिलका, थाना कटरा बाजार) को पैमाइश की जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिवक्ता ने बताया कि लेखपाल ने पैमाइश में मनचाही रिपोर्ट के लिए उनसे 40 हजार रुपये की मांग की थी। उन्होंने लेखपाल से कहा था कि उनके पास इतने रुपये नहीं हैं तो लेखपाल दस हजार रुपये में पैमाइश करने को तैयार हो गया। अधिवक्ता ने एंटी करप्शन विंग के गोंडा स्थित थाने में मामले की लिखित शिकायत की थी। टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल की घेराबंदी शुरू की।
शुक्रवार दोपहर अधिवक्ता उमाशंकर द्विवेदी तहसील परिसर पहुंचे और लेखपाल को दस हजार रुपये देने लगे। वहां पहले से मौजूद एंटी करप्शन थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी प्रिंस सिंह, आरक्षी राजकुमार यादव व आरक्षी वीरेंद्र सिंह ने आरोपी लेखपाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को थाने ले आई। जहां तीन घंटे तक पूछताछ की गयी। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी लेखपाल को शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट गोरखपुर में पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link