Gonda News: खोरहंसा में एक धार्मिक स्थल को लेकर तनातनी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:54 PM IST
गोंडा। देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरहंसा में मां काली का देवीस्थान पर नए निर्माण को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। एसडीएम सदर वीके सिंह और सीओ विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पवित्र देवीस्थल को सुरक्षित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि मिश्रित आबादी के बीच में मां काली का मंदिर है। जहां नए निर्माण को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर बात करके मामले का निस्तारण कराया गया है। मंदिर को सुरक्षित करने के लिए निर्देश दिया है।
देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खोरहंसा कुम्हारन मोहल्ला में काली स्थान मंदिर की बाउंड्रीवाल को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। बुधवार को एक पक्ष के सोनू, रामू, राहुल मंदिर की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराना चाहते थे। दूसरे पक्ष के गुलाम मोहम्मद इसका विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बाउंड्रीवाल बनने से घर का निकास बंद हो जाएगा। मामला खोरहंसा चौकी पहुंचा तो दरोगा सर्वजीत गुप्ता ने घटना की जानकारी देहात कोतवाल को दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी विनय सिंह व प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अमित सिंह के साथ एसडीएम सदर विनोद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल कपिलदेव, ग्राम प्रधान परवेज अहमद के साथ ही दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का निस्तारण करा दिया।
[ad_2]
Source link