Gonda News: उपद्रवियों के घर पर चले बुलडोजर

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 03 Aug 2023 12:10 AM IST

आंबेडकर चौराहे पर उपद्रवियों का पुलता फूंकते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता। -संवाद

गोंडा। हरियाणा के नूंह में कांवड़ यात्रा पर हमले से जिले के हिंदूवादी संगठनों में उबाल है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपद्रवियों का पुतला फूंककर विरोध जताया। विहिप के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडेय के अगुवाई में आंबेडकर चौराहे पर कलेक्ट्रेट गेट के सामने उपद्रवियों का पुतला फूंका गया।

विभाग संयोजक ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा के दौरान पांडव कालीन प्राचीन नल्लहड़ स्थित शिवमंदिर के पास उपद्रवियों ने तांडव किया। यात्रियों पर पथराव कर गोलियां चलाईं। दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें कांवड़ यात्रा पर हमला करने वालों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। कहा कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाए। इस दौरान धनंजय मणि त्रिपाठी, मोहित तिवारी, रामकेवल शुक्ल, शिवकुमार, राघवेंद्र सिंह, आलोक कुमार, रोहित तिवारी, राजू मौर्य, सत्यप्रकाश मिश्र, राकेश आदि ने कलेक्ट्रेट में हनुमान चालीस का पाठ किया।

मनकापुर संवाद के अनुसार तहसील परिसर में विहिप नंदिनी नगर के जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह व जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह के अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि विहिप कार्यकर्ताओं पर पथराव कराने वालों पर उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उपद्रवियों की संपत्ति को नीलाम करके नुकसान की भरपाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में विहिप के जिला प्रमुख धर्म प्रसार विजय श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रमुख आरडी पांडेय, जिला संयोजक प्रमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह, संतोष मौर्य, गिरजेश कसौंधन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, क्राइम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय सहित पुलिस बल तहसील परिसर में मुस्तैद रहा।

तरबगंज संवाद के अनुसार विहिप के नंदिनीनगर जिलाध्यक्ष डाॅ. विजय किशोर मिश्र के अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम भारत भार्गव को सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन देने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने चौकसी दिखाते हुए तहसील परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। सीओ संजय तलवार व एसओ सुरेश वर्मा की अगुवाई में पुलिस बल मौजूद रहा। ज्ञापन देने में विहिप के जिला सहमंत्री गोपाल सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख रामशंकर मिश्र, संयोजक संजय श्रीवास्तव, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष हंसराज पांडेय, सोनू सिंह आदि शामिल रहे।

[ad_2]

Source link