Gonda News: रेलवे रनिंग रूम का होगा सुंदरीकरण

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 26 Jul 2023 10:32 PM IST

गोंडा। रेलवे में सेफ्टी से बड़ा कुछ नहीं है। इसकी जानकारी अच्छी तरह से सभी रेल कर्मचारियों को होनी चाहिए। शीघ्र ही रेलवे रनिंग रूम गोंडा का सुंदरीकरण किया जाएगा। ये बात बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के एडीआरएम विक्रम कुमार ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने लोको लॉबी, आरआरआई पैनल, दुर्घटना सहायता यान ट्रेनों को बारीकी से जांचा परखा। एडीआरएम ने कहा कि लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर रेलवे की रीढ़ हैं। इनकी सुरक्षा व सुविधा में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जाएगी। उन्होंने मौजूदा रनिंग रूम का सुंदरीकरण करने का आदेश दिया। वर्तमान रनिंग रूम में एक कमरे में छह से आठ लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर विश्राम करते हैंं। जिसे खत्म करके दो लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के लिए केबिन बनाने, सभी रूम में एसी लगवाने का निर्देश दिया है। एडीआरएम ने कहा कि दुर्घटना सहायता यान ट्रेनों में पुराने सामानों को बदलकर नए उपकरण रखे जाएं।

[ad_2]

Source link