फर्जी मेडिकल : जितना पैसा दोगे, उतनी बढ़ा दूंगा चोट
[ad_1]
मेडिकल काॅलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पैसा गिनता एक्सरे टेक्नीशियन। -संवाद
गोंडा। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के रेडियोलॉजी विभाग के एक्सरे टेक्नीशियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह पैसे लेकर बिना चोट के ही फर्जी मेडिकल बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एक्सरे टेक्नीशियन अमित पांडेय एक व्यक्ति को बिना चोट लगे ही हड्डी टूटने की मेडिकल रिपोर्ट बनाने का खर्च बता रहे हैं। उनका दावा कि जितना पैसा खर्च करोगे, उतनी अधिक चोट दिखा दूंगा। 10,000 से 20,000 रुपये खर्च करने पर तो बिना खरोंच लगे ही कई जगह हड्डी टूटने की रिपोर्ट बन सकती है। अगर आपको चोट लगी है तो 5000 रुपये ही देने होंगे। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति ने दो हजार रुपये ही दिए। जिसे अमित ने रजिस्टर के नीचे रख लिया। इतना ही नहीं, एक्सरे टेक्नीशियन के साथ बैठे रेडियोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ. पवन कुमार भी मोलभाव में हामी भरते दिख रहे हैं। 44 सेकेंड का ये वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी वीडियो देखकर जांच कराने की बात कर रहे हैं। वहीं, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी से लेकर रेडियोलॉजी विभाग तक चल रहे फर्जी मेडिकोलीगल के खेल से हर महीने 50 से अधिक बेगुनाहों को जेल की हवा खानी पड़ती है। अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि इमरजेंसी में भी चोट बना दी जाती है। बिना चोट लगे हड्डी टूटने की रिपोर्ट बनाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं।
मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय का कहना है कि वायरल वीडियो को हमने देखा है। वीडियो की जांच कराकर दोषी एक्सरे टेक्नीशियन व उसके साथ बैठे रेडियोलॉजिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link