Gonda News: 1.97 लाख उपभोक्ताओं ने कभी नहीं दिया बिजली बिल
[ad_1]
गोंडा के इटियाथोक में बिल वसूली करती बिजली विभाग की टीम। –
गोंडा। जिले में बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं होने से विभाग को राजस्व घाटा हो रहा है। तीन लाख 62 हजार उपभोक्ताओं का करीब आठ अरब रुपये बिजली बिल बकाया है। जिनमें से एक लाख 97 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल नहीं जमा किया।
जिले में चार विद्युत वितरण खंड में चार लाख 25 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें से तीन लाख 62 हजार उपभोक्ताओं का करीब 800 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। जिले में करीब एक लाख 97 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कभी बिजली का बिल जमा ही नहीं किया। अधीक्षण अभियंता राम नरेश सरोज ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं को किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी गई है। वह कम से कम भुगतान कर अपना कनेक्शन कटने से बचा सकते हैं। अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करके बकाया बिजली बिल की वसूली की जाएगी। सभी उपकेंद्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कभी बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अवर अभियंता गांव-गांव जाकर समाधान शिविर लगा रहे हैं।
जिले में नेवरपेड वाले उपभोक्ता बड़ी संख्या में हैं, जिनको जागरूक कर बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
– रामनरेश सरोज, अधीक्षण अभियंता
[ad_2]
Source link