Gonda News: 365 शिकायतों में 17 का ही निस्तारण

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 24 Jun 2023 11:29 PM IST

मोतीगंज थाने में जनसमस्याएं सुनते एसडीएम व सीओ। – संवाद

गोंडा। जिले के 17 थानों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में अफसरों ने पीड़ितों की फरियाद सुनीं। 365 शिकायतों में 17 शिकायतों का ही निस्तारण अफसर कर सके।

समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने परसपुर थाने में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। थाना क्षेत्र के मिझौरा गांव निवासी राममनोहर ने एएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया गया कि गांव के दबंगों ने उनके घर का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और फूस का छप्पर तोड़ दिया है। एएसपी ने तत्काल पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा मगर जांच में शिकायत फर्जी पाई गयी। इस पर शिकायतकर्ता को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई। यहां कुल 74 शिकायतें आईं। इनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मोतीगंज में एसडीएम सदर कुलदीप सिंह व सीए सदर शिल्पा वर्मा ने लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निराकरण कराया। यहां कुल 12 शिकायती पत्र आए। कटरा बाजार में सीओ करनैलगंज नवीना शुक्ला ने लोगों की फरियाद सुनी। मनकापुर में एसडीएम आकाश सिंह व सीओ सौरभ वर्मा ने लोगों की शिकायतें सुनी। नगर कोतवाली में सीओ विनय कुमार सिंह व कोतवाल राकेश सिंह ने शिकायतें सुनी।

तरबगंज में एसडीएम शत्रुघ्न पाठक व सीओ संजय तलवार ने शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण कराया। अन्य थानों पर भी जिला स्तरीय अफसरों की मौजूदगी में लोगों की समस्या सुनी गयी। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 365 शिकायतें आईं जिनमें से अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी रहीं। 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया जबकि अन्य के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त टीमों का गठन कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया गया है।

[ad_2]

Source link