Gonda News: बारिश ने बढ़ाई उमस, बहाल नहीं हो सकी 120 गांवों की बिजली
[ad_1]
बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोंडा। जिले में मंगलवार शाम को आई तेज आंधी से करीब 700 गांवों में जगह-जगह मेन व एलटी लाइन के पोल तथा तार टूटकर गिर गए थे। जिससे बदहाल हुई बिजली व्यवस्था बृहस्पतिवार शाम तक पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी। 120 गांवों की बिजली अभी तक बाधित है। जबकि बारिश की वजह से तापमान में हल्की गिरवाट हुई है, लेकिन उमस बढ़ गई।
विद्युत वितरण खंड-गोंडा, करनैलगंज, मनकापुर व नवाबगंज के तहत करीब 120 गांवों में बिजली आपूर्ति 36 घंटो बाद भी शुरू नहीं हो सकी। जिससे यहां के लोग अंधेरे मे रहने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी व उमस से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रेकडाउन के कारण इनर्वटर ऑफ हो गए। शहरी क्षेत्र में पानी की किल्लत शुरू हो गई। दूसरी ओर बिजली कर्मचारी लगातार पेट्रोलिंग कर फाल्ट ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं।
आप ने सीएम को भेजा ज्ञापन
जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। आप के प्रांतीय संयुक्त सचिव वकील अहमद के अगुवाई में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए। गर्मी के कारण प्रदेश में हुई मौतों का मुआवजा दिया जाय। बिजली विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाय। ज्ञापन देने वालों में शिव कुमार शुक्ला, संजय कुमार पाठक, योगेश प्रताप सिंह, राजू बाल्मीकि, शिवम सिंह, शिवम शर्मा, अमित कुमार आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link