Gonda News: बिजली, पुलिस और स्वास्थ्य महकमे से खफा हुईं राज्यमंत्री
[ad_1]
सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से बात करतीं राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम। – संवाद
गोंडा। ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम मंगलवार को गोंडा दौरे पर रहीं। विकास भवन सभागार में निर्धारित विकास कार्यों की समीक्षा में राज्यमंत्री कड़े तेवर में नजर आईं। बिजली विभाग के अफसरों की क्लास लगाई। कहा कि कहीं दो घंटे तो पांच से छह घंटे आपूर्ति हो रही है। भीषण गर्मी में यह उचित नहीं है, अपना रोस्टर ठीक करिए। अधिकारियों ने मौसम से आ रही दिक्कतें बताईं, उन्होंने कहा कि प्रयास करिए कि बेहतर व्यवस्था जनता को मिले।
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से भी नाराज दिखीं। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से कहा कि जिले की पुलिसिंग सुधर नहीं रही है। महिला अपराध बढ़ रहे हैं उन पर अंकुश लगाएं।
सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा से कहा कि जिले में डाॅक्टर होने के बाद भी इलाज में लापरवाही हो रही। प्रसूता महिलाओं की मौत चिंताजनक है, कहा कि इलाज के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई करें।
प्रधानमंत्री सड़क योजना से जिले में 299 किमी. की 41 सड़कें स्वीकृत हैं, इसमें सिर्फ 40 किमी सड़क निर्माण पर वह खफा हो गईं। निर्देशित किया कि समय से कार्य पूर्ण कराएं।
सीडीओ एम. अरुन्मोली ने राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इसके साथ ही अमृत सरोवर निर्माण की प्रस्तुति दी व अरगा ब्रांड के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री ने नई पहल को सराहा और कहा कि अरगा ब्रांड के उत्पाद अधिकारी-कर्मचारी भी खरीदें, जिससे महिलाएं प्रोत्साहित हों। जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे समेत अन्य अधिकारी रहे। बैठक के बाद राज्यमंत्री ने पंतनगर मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता के साथ ही मोहल्ले में बिजली, पानी की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि भाजपा दलित बस्ती में जाती है, विपक्षी बाहर का खाना दलितों के घर खा रहे हैं। भाजपा और विरोधी दलों की कार्यशैली, कथनी और करनी में विशेष यही अंतर है। भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्ग, सामान्य और अल्पसंख्यक सभी का एक साथ विकास करने का है। अधिकारियों को गावों में ही जनता को सुविधाएं देने का निर्देश दिया। मनरेगा से अधिक से अधिक रोजगार देने पर जोर दिया।
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में राज्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की। उनसे मिलने वालों में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, केके श्रीवास्तव, नीरज मौर्या, राकेश तिवारी, अनुपम प्रकाश मिश्र, संजीव सिंह, विद्याभूषण द्विवेदी, राजेश तिवारी, दीपक गुप्त, वंदना गुप्ता, सोनी सिंह, शिवा यादव प्रमुख रहे।
[ad_2]
Source link