Gonda News: मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की डंपर से कुचलकर मौत

[ad_1]

गोंडा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र में करनैलगंज मार्ग पर परसौनी पुरवा के पास सोमवार सुबह टहलने निकले लांड्री मालिक की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर समेत भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में लांड्री मालिक के बेटे ने डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कराया है।

कटरा बाजार क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि उसके पिता राकेश कुमार श्रीवास्तव (48) गांव से कुछ दूर स्थित पेट्रोलपंप के पास लांड्री चलाते थे। सोमवार भोर वह टहलने निकले थे। राकेश कटरा-करनैलगंज मार्ग पर परसौनी पुरवा गांव के पास पहुंचे थे तभी करनैलगंज की ओर से आ रहे डंपर ने सामने से उन्हें कुचल डाला। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग गया। इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय ने बताया कि राकेश के बेटे पवन की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसा करने वाले डंपर का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

राकेश कुमार के परिवार में पत्नी नीलम, बेटे पवन, सूरज व रोहित और बेटी पालकी है। राकेश पर ही परिवार के देखरेख की जिम्मेेदारी थी। राकेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी नीलम व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तरबगंज क्षेत्र के चंदीपुर गांव निवासी सोमई (60) सोमवार सुबह अपने नाती देवा विश्वकर्मा (18) के साथ बाइक से दवा लेने गए थे। लौटते समय सीबीएन मार्ग पर तरबगंज चौराहे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार अरविंद सिंह (45) निवासी डेहरास से देवा की बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे सोमई, देवा व अरविंद घायल हो गए। लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोमई व देवा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अरविंद को परिजनों ने सीएचसी से निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

कौड़िया थाना क्षेत्र में आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग पर लैबुड़वा गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार कुरील रविवार रात परिजनों के साथ घर के बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे। तभी आर्यनगर से करनैलगंज की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकराते हुए ग्राम प्रधान के मकान में घुस गया। इससे घर के बरामदे में खड़ा ट्रैक्टर, कार, टिनशेड बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। जिसकी सूचना बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर राजकुमार कुरील ने कौड़िया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया। कौड़िया इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से नुकसान हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link