Gonda News: चौपाल में जुटेंगे अधिकारी, गांवों में ही समस्याओं का समाधान
[ad_1]
डीएम नेहा शर्मा। – संवाद
गोंडा। मुख्यमंत्री की सुशासन नीति को धरातल पर लागू करने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ नाम से पहल की है। उन्होंने 20 जून से 11 अगस्त तक 16 ब्लॉक के दूरस्थ 100 गांवों में ग्राम चौपाल आयोजित करके जनसमस्याओं का निस्तारण कराने की तैयारी की है।
‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ के तहत डीएम एक दिन में छह गावों का भ्रमण करके चौपाल में समस्याएं सुनेंगी। इसमें जिले स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ ही तहसील, ब्लाॅक व ग्राम स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। डीएम की ओर से तय कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह में दो कार्य दिवस पर ग्रामों के भ्रमण व ग्राम चौपाल का आयोजन होगा।
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप जनपद की ग्राम पंचायतों में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कार्यक्रम तय किया है। चौपाल में ही विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जनसामान्य की शिकायतों एवं मांग का किस तरह निस्तारण कराएंगे। एसडीएम व बीडीओ का यह दायित्व होगा कि वह चौपाल आयोजित करने के प्रस्तावित दिनांक से पूर्व ही चयनित ग्रामों का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे।
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि चौपाल में एसडीएम व बीडीओ चिह्नित की गई जनशिकायतों एवं उनके निस्तारण से अवगत कराएंगे। ग्राम चौपाल में किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति स्वीकार नहीं की जाएगी। सीडीओ, एडीएम व सीआरओ चौपाल में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति तय कराएंगे। चौपाल में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ग्राम के भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर तथा ग्राम में घटित बड़ी घटनाओं की सूचना के साथ मौजूद रहेंगे।
20 जून को झंझरी ब्लाॅक की बनघुसरा, लक्ष्मनपुर जाट, चिश्तीपुर, रामनगर तरहर, जानकरीनगर और परेड सरकार में ग्राम चौपाल आयोजित होगी। 23 जून को रूपईडीह ब्लाॅक की छिटौनी, पिपरा बाजार, बनगाई, कौड़िया, कोचवा व सहजनवा में ग्राम चौपाल आयोजित होगी। 27 जून को मुजेहना ब्लाॅक के बनकटी सूर्यबली सिंह, ढिबरीकला, रैगांव, लखनीपुर, देवरिया अलावल व दत्तनगर माफी तथा 30 जून को इटियाथोक के पारासराय, नरौरा भर्रापुर, परसिया बहोरीपुर, जानकरीनगर, सरकांड और बस्ती ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। इसके अलावा जुलाई माह में चार तारीख को पण्डरीकृपाल, सात को तरबगंज, 11 को बेलसर, 14 को वजीरगंज, 18 को नवाबगंज, 21 को परसपुर, 25 को हलधरमऊ, 28 को कटरा बाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित होगी। अगस्त माह में पहली तारीख को मनकापुर, चार को बभनजोत, आठ को छपिया और 11 अगस्त को करनैलगंज ब्लॉक के ग्रामों में चौपाल लगेगी।
[ad_2]
Source link