Gonda News : अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत
[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर चौरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। करनैलगंज पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करनैलगंज कोतवाली के मुंडेरवा गांव निवासी लवकुश मिश्रा (30) शाहपुर धनावा (परसपुर) निवासी रिश्तेदार सूरज पाठक (24) के साथ बाइक से बालपुर अपनी ससुराल जा रहे थे। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों मरणासन्न हालत में सड़क पर ही पड़े हुए थे। कुछ लोगों ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को देखा तब तक मौत हो गई थी। उनके पास मिले मोबाइल नंबर और पहचान-पत्रों से शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। दोनों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि में ही शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
[ad_2]
Source link