Gonda News: ट्रेन से कटकर तीन की जान गई

[ad_1]

गोंडा। मनकापुर, छपिया व करनैलगंज में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मृतकों में शामिल दो व्यक्ति शौच के लिए रेलवे लाइन किनारे गए थे, जबकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कठौवा बल्लीपुर निवासी कृष्ण प्रताप उर्फ हवलदार (50) बुधवार भोर गांव के पश्चिम की ओर खेत में शौच के लिए गया था। वहां से लौटते समय रेल ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गई। कृष्ण प्रताप जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में निकले। इस पर रेल ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला।

दूसरी घटना में छपिया थाना क्षेत्र के राकेश मिश्र (43) बुधवार सुबह पांच बजे घर से शौच के लिए गया था। गांव के समीप रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी कटकर मौत हो गई।

तीसरे हादसे में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में सरयू रेलवे स्टेशन के पास 30 वर्षीय अज्ञात महिला की इंटरसिटी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। भभुआ चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link