Gonda News: विधानसभा में होगी कस्तूरबा स्कूल के मामले की सुनवाई

[ad_1]

गोंडा। कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल छपिया में छात्रावास निर्माण के मामले की सुनवाई विधानसभा में होगी। साल 2020 से ही यह मामला लंबित है और स्थानीय विधायक प्रभात वर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत पर विधानसभा में मामला पेश किया है। अब विधानसभा की याचिका समिति मामले में कार्रवाई तय करेगी।

छपिया कस्तूरबा स्कूल में छात्रावास निर्माण की मांग विधायक प्रभात वर्मा ने मसकनवां के सुधांशु गुप्त व अन्य लोगों की सिफारिश पर की थी। इसकी स्वीकृति की जानकारी विधानसभा को समय पर नहीं मिली और प्रकरण याचिका समिति के पास चला गया। अब 13 जून को याचिका समिति के समक्ष रिपोर्ट के साथ विभाग के निदेशक को प्रमुख सचिव प्रदीप ने तलब किया है। इस पर बीएसए से निदेशक की ओर से रिपोर्ट मांगी गई है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रावास की स्वीकृति हो चुकी है, एक करोड़ 77 लाख से छात्रावास का निर्माण हो रहा है। प्रथम तल का निर्माण हो चुका है और दूसरे तल का निर्माण हो रहा है। इसकी रिपोर्ट भेजी गई है।

[ad_2]

Source link