Gonda News: रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

[ad_1]

नवाबगंज के ब्यौंदा माझा गांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण। – संवाद

गोंडा। नवाबगंज विकास क्षेत्र के ब्योंदा माझा गांव से रास्ता न होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रास्ता दिलाने की मांग की है।

तीन हजार की आबादी वाले गांव में 25 परिवार के लोग रहते हैं।

गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग खरभन यादव ने बताया कि गांव से प्रधानमंत्री मार्ग तक जाने का पिछले 50 साल से रास्ता नहीं है। सुकई के खेत तक सिफरभ सात मीटर तक चकमार्ग है। मगर उसके आगे राजदेव सिंह का खेत है। उनके खेत में लगे कंटीले तारों के बीच होकर गांव के लोगों को प्रधानमंत्री सड़क तक आना जाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और महिलाओं को आने जाने में होती है। कभी-कभी तो खेत मालिक की नाराजगी का भी शिकार होना पड़ता है। गांव में रास्ता न होने की वजह से गांव के बेटों व बेटियों की शादी से लोग दूरी बनाने लगे हैं। ग्राम प्रधान केशवराम यादव व क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार पांडेय ने बताया कि गांव से रास्ता निकालने के लिए जिनके खेत हैं, उनसे बातचीत की गई। मगर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए रास्ते की समस्या बनी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश यादव, सोनू, मौजूराम यादव, अमित, रामबहादुर यादव, छंगू, प्रताप यादव, शिवकुमारी, उर्मिला, मनीशा, सुरजीत, अंशुल, अमरजीत शामिल रहे।

[ad_2]

Source link