Gonda News: 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 26 May 2023 11:53 PM IST

गोंडा। 50 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को दानपुरवा चौराहा हनुमान गढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2020 में परासपट्टी मझवार के रहने वाले राजवीर उर्फ राजू की हत्या कर शव सरयू नदी में फेंक दिया था।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के परासपट्टी मझवार गांव निवासी राजवीर सिंह उर्फ राजू की अवैध संबंधों के चलते वर्ष 2020 में हत्या कर शव सरयू नदी में फेंक दिया गया था। राजवीर के भाई रणधीर सिंह उर्फ रानू ने थाना उमरी बेगमगंज में आरोपी रामकिशोर तिवारी निवासी परासपट्टी मझवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

डीआईजी ने आरोपी रामकिशोर तिवारी पर 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गई थी। एसटीएफ के डिप्टी एसपी संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व में रामकिशोर की तलाश की जा रही थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर घनश्याम यादव के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार को दानपुरवा चौराहा हनुमानगढ़ी मंदिर के पास से रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2,570 रुपये, ग्रीन कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

[ad_2]

Source link