Gonda News: ठंडी न पड़ी चिता की राख, बोरे में भर फेंकीं अस्थियां
[ad_1]
धानेपुर के जमुनही गांव में जयराम के घर पर दबंगों ने बोरे में भरकर रख दी अस्थियां (लाल घेरे में)
गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के जमुनही गांव निवासी महिला की बीमारी से मौत के बाद पति ने उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने के इरादे से अपने खेत में ही चिता को मुखाग्नि दे दी। चिता पूरी तरह ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि भूमि विवाद को लेकर गांव के ही विपक्षियों ने उसकी राख और अस्थियां बोरे में भरकर उसके दरवाजे पर लाकर फेंक दी। महिला के पति ने सोमवार को एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। एसपी ने मामले में थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव निवासी जयराम ने अपने पौत्र प्रवीण कुमार के साथ सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर व्यथा सुनाई। जयराम के मुताबिक उसकी पत्नी विमला देवी कुछ दिनों पहले गिर गई थी। जिससे उसकी कूल्हे की हड्डी टूट गई। मुफलिसी के कारण वह पत्नी का इलाज नहीं करा सका। नौ मई को उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। जयराम ने बताया कि जीवित रहते हुए पत्नी अपने खेत में ही अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई थी। इसलिए गांव के पास ही अपने खेत में उसने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी।
जयराम ने बताया कि अगले दिन जब वह सोकर उठा तो उसके दरवाजे पर एक बोरी रखी मिली, जिसमें कुछ भरा था। बोरी खोलकर देखी तो उसमें उसकी पत्नी की राख और अस्थियां थीं।
जयराम ने बताया कि उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी जमीन को अपनी बताकर सौदा कर लिया है। आरोप है कि उसी व्यक्ति ने चिता की राख व अस्थियां बोरी में भरकर उसके दरवाजे पर रखी है। एसपी आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष धानेेपुर ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है। पीड़ित को बुलाया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link