Gonda News: अभियोजन के अफसरों ने किया विरोध-प्रदर्शन, एसपी भी तेवर में
[ad_1]
गोंडा। एसपी और जेडी अभियोजन के बीच विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेडी द्वारा एसोसिएशन से शिकायत के बाद मामले की गूंज शासन तक पहुंच गई है। अभियोजन अधिकारी लामबंद हो गए हैं। अभियोजन अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्यालय में काली-पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है। उधर, एसपी आकाश तोमर के भी तेवर सख्त हो गए हैं। एसपी ने दावा किया है कि जेडी की अनियमितता के उनके पास पुख्ता साक्ष्य लिखित रूप से मौजूद हैं। वह जेडी की अनियमितता की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
एसपी आकाश तोमर बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वह अभियोजन कार्यालय का भी निरीक्षण करने पहुंच गए। एसपी का दावा था कि अभियोजन कार्यालय में गंदगी और खामियों पर उन्होंने सुधार की बात कही थी। देर शाम सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हुई। जिसमें जेडी अभियोजन राम अचरज चतुर्वेदी ने लिखा कि एसपी उनके कार्यालय पर पहुंचे, माफिया और टॉपटेन अपराधियों की सूची मांगी। कहा कि मुझे उच्च न्यायालय में तलब किया गया है। तुम क्या देेखते हो। पैसा न मिलने पर गैंगचार्ट के अभिमत में आपत्ति लगाते हो। मैंने खंडन किया तो उन्होंने अपशब्द कहे और धमकाया कि मैं आपके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजता हूंं। जेडी ने मामले में कार्रवाई की मांग की।
एसपी और जेडी के बीच हुए विवाद ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। अभियोजन कार्यालय में जेडी समेत एक वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व दस अभियोजन अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जेडी ने बताया कि उनके एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपर महानिदेशक अभियोजन से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए एसपी की शिकायत की है। अपर मुख्य सचिव गृह से मिलकर मामला रखा जाएगा। उधर, एसपी आकाश तोमर के भी तेवर कम नहीं हुए हैं। उन्होंने जेडी की अनियमितता के पुख्ता साक्ष्य उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है।
संयुक्त निदेशक अभियोजन राम अचरज चतुर्वेदी ने बताया कि एसपी ने अनियमितता के जो आरोप लगाए हैं, वह निराधार है। वह अपने बुरे बर्ताव को लेकर बचाव के साथ ही पेशबंदी में फर्जी आरोप लगा रहे हैं।
[ad_2]
Source link