Gonda News: कार्य से विरत रहे नाराज अधिवक्ता
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 10 May 2023 11:01 PM IST
गोंडा। सदर तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता व महामंत्री जगन्नाथ प्रसाद शुक्ल के संचालन में बुधवार को संघ भवन में बैठक आयोजित हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने कहा कि गोंडा सदर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। अविवादित नामांतरण पत्रावलियां कई महीने से आदेश के लिए लंबित पड़ीं हैं। तहसीलदार, नायब तहसीलदार व एआरके अपने पटल पर कभी उपस्थित नहीं रहते। इस संबंध में संघ की ओर से उपजिलाधिकारी को पूर्व में ही पत्र भेजा गया था मगर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में वादकारियों और अधिवक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link