Gonda News: मतदान से मिली राहत, परिवार संग बिताए फुर्सत के पल

[ad_1]

गोंडा के जिगरगंज स्थित आवास पर अपने परिवार संग सपा प्रत्याशी उजमा राशिद। – संवाद

गोंडा। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गए। चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा। शहर के मुखिया की कुर्सी हासिल करने के लिए प्रत्याशियों ने दिन-रात एक कर दिया था। चुनाव प्रचार की भागदौड़ में प्रत्याशियों का निजी जीवन पीछे छूट गया था। महीनों बाद अब प्रत्याशियों की दिनचर्या पटरी पर लौटी।

गोंडा नगर पालिका में महिला प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन किया। काफी दिनों बाद परिवार के साथ बैठने का मौका मिला। चुनाव प्रचार की थकान मिटाने के लिए थोड़ा आराम करने के बाद घर के काम भी निपटाए। प्रचार में व्यस्तता से काफी दिनों से घर के काम नहीं किए थे, जिससे काफी कुछ अव्यवस्थित हो गया था। उसे समेटने के साथ ही परिवार के लोगों से चुनावी अनुभव भी साझा किए। पेश है रिपोर्ट-

नामांकन से मतदान तक चुनाव अभियान के बाद शुक्रवार को थोड़ी फर्सत मिली तो भाजपा से चेयरमैन पद की प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी व उनके पति राजेश रायचंदानी ने परिवार के साथ समय बिताया। सुबह करीब दस बजे से लक्ष्मी घर के काम में जुट गईं। ससुर व पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी को गर्म पानी व चाय बनाकर दी। मालवीय नगर स्थित उनका आवास महीने भर से चुनाव कार्यालय बना हुआ था। शुक्रवार को लक्ष्मी ने पूरे घर की खुद सफाई की और सामान को व्यवस्थित किया। फिर स्नान के बाद दु:खहरणनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए। वहां से लौटकर पति राजेश के साथ मिलकर तहरी बनाई। टीवी देखते हुए पूरे परिवार ने साथ खाना खाया।

करीब एक महीने की भागदौड़ के बाद सपा उम्मीदवार उज्मा राशिद ने शुक्रवार को चैन की सांस ली। जिगरगंज मोहल्ला स्थित आवास पर लंबे समय के बाद परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताए। अलग-अलग शहरों में रहने वाले उज्मा के 25 परिवार एकसाथ बैठे तो जीत-हार की टेंशन छोड़कर पारिवारिक चर्चा हुई। अमेरिका से वोट डालने आए डॉ. सैयद फरहत अली, सऊदी अरब से आए डॉ. सैयद वजाहत अली, राजस्थान के जोधपुर से आए उज्मा के जेठ डॉ. सैयद शाहिद अली, दिल्ली से आए इशरत अली के अलावा भांजा शहजाद, जुल्फी, सैफी, आरिफ व भतीजा डॉ. सैयद शहजर अली के साथ करीब 25 परिजनों ने एकसाथ बैठकर खाना खाया और गपशप की।

चुनाव से फुर्सत मिली तो आराम करने के बाद संध्या श्रीवास्तव ने शुक्रवार को परिवार को समय दिया। पति रूपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव व बच्चों के साथ संध्या मंदिर भी गईं। चुनाव प्रचार की व्यस्तता के कारण काफी दिनों से घर के कामकाज नहीं देख पा रही थीं, इसके चलते शुक्रवार को संध्या ने घर के काम निपटाए। वहीं निर्मल घर आने वाले लोगों से चुनावी चर्चा करते रहे। कहां कैसा मतदान रहा, इसका हाल लेने में वह मशगूल रहे। संध्या भी परिजनों और सहयोगियों संग हालचाल में मशगूल रहीं।

[ad_2]

Source link