Gonda News: सिर पर साइलेंसर से वार कर युवक की हत्या

[ad_1]

तारिक की फाइल फोटो

गोंडा। शहर के साहबगंज सेमरा में मंगलवार को मारपीट के दौरान हमलावरों ने बाइक के साइलेंसर से युवक पर वार कर दिया। सिर में गहरी चोट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने एक अन्य युवक पर भी साइलेंसर से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली की बड़गांव रेलवे कॉलोनी निवासी आरिफ का साहबगंज सेमरा में आरओ वाटर प्लांट है। वह पानी की सप्लाई का काम करता है। आरिफ का भाई तारिक (40) ठेकेदार था। मंगलवार सुबह आरओ प्लांट से पानी लेकर अली (19) नामक युवक साहबगंज जा रहा था। इसी बीच कुछ युवकों ने अली को रोक लिया और पिटाई करने लगे। उधर से निकल रहे तारिक ने देखा तो वह अली को बचाने लगा। इस पर युवकों ने तारिक की पिटाई शुरू कर दी।

हमलावरों ने तारिक के सिर पर बाइक के साइलेंसर से जोरदार प्रहार कर दिया। अली के सिर पर भी साइलेंसर से वार किया। तारिक व अली के गिरते ही हमलावर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तारिक व अली को जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने तारिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अली का इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। एसपी आकाश तोमर, एएसपी शिवराज व सीओ सिटी विनय सिंह ने मौका मुआयना किया। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर अली और तारिक के परिजनों से मामले की जानकारी ली।

एएसपी शिवराज ने बताया कि बड़गांव के साहबगंज मोहल्ले में मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है और एक घायल है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि मृतक तारिक व हमलावर एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

[ad_2]

Source link