Gonda News: देवीपाटन पहुंचे सीएम, देंगे 1500 करोड़ की सौगात

[ad_1]

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार की शाम को देवीपाटन मंदिर पहुंचे। गोंडा के कार्यक्रम से हेलीकाॅप्टर से तुलसीपुर पहुंचे, वहां लोगाें ने उनका स्वागत किया।

मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ ही अधिकारियों और पार्टी नेताओं से बात की। सीएम ने विकास कार्यों में जिले को सबसे आगे रखने की नसीहत दी।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। मंदिर में ही रात्रि विश्राम करने के बाद वह शुक्रवार की सुबह 10 बजे मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कोयलरा गांव में भूमि पूजन करेंगे।

करीब 1500 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें से 986.70 करोड़ की 210 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 502.21 करोड़ की 256 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों से इसकी समीक्षा की। शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं का कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया।

सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने, बिजली व्यवस्था बेहतर रखने की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने देवीपाटन तीर्थ विकास के साथ ही सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग में इको- टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से कई अहम बिंदुओं पर चर्चा किया।

पार्टी नेताओं से मिले सीएम, दिया जीत का मंत्र

तुलसीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। महंत मिथिलेश नाथ, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, श्रावस्ती लोकसभा प्रत्याशी एवं एमएलसी साकेत मिश्र, विधायक सदर पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुकल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु, राकेश सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, डीपी सिंह बैस, जन्मेजय सिंह, श्याम मनोहर तिवारी आदि ने सीएम से भेंट की। मुख्यमंत्री ने जनता के बीच संवाद कायम करने पर जोर दिया। कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए यह चुनाव सबसे अहम है।

[ad_2]

Source link